Edited By Harman Kaur, Updated: 15 Apr, 2023 04:59 PM

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से चलने वाली 3 प्रमुख ट्रेनों का संचालन रेलवे दोबारा शुरू करने जा रहा है....
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से चलने वाली 3 प्रमुख ट्रेनों का संचालन रेलवे दोबारा शुरू करने जा रहा है। दरअसल काफी देर से उपासना, जनता और कुंभ एक्सप्रेस का संचालन रोका गया था, जिसे अब रेलवे दोबारा शुरू करने जा रहा है। चलने वाली इन तीन ट्रेनों का संचालन बंद होने से लखनऊ, गोरखपुर रूट के यात्रियों को खासी परेशानी हो रही थी, लेकिन अब यात्रियों की परेशानी दूर हो जाएगी।
ये भी पढ़ें...
- Uttarakhand Weather Update: चिलचिलाती धूप ने छुड़ाए पसीने, अगले कुछ दिन और बढ़ेगा तापमान... IMD ने दी चेतावनी
- Dehradun: CM धामी ने दिवंगत जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा का किया अनावरण

जानकारी के मुताबिक, पटरियों पर कुछ मरम्मत कार्य चल रहा था, जिस कारण रेलवे ने देहरादून से चलने वाली तीन ट्रेनें उपासना, जनता और कुंभ एक्सप्रेस का संचालन रोक दिया था। जिससे लखनऊ, गोरखपुर रूट के यात्रियों को खासी परेशानी हो रही थी। वहीं, अब मरम्मत कार्य पूरा होने पर रेलवे इन 3 ट्रेनों को दोबारा शुरू करने जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि लखनऊ के पास पटरियों पर कुछ मरम्मत कार्य चल रहा था। ऐसे में रेलवे ने इस ट्रैक पर कुछ ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था।