Edited By Vandana Khosla, Updated: 02 Dec, 2025 09:03 AM

देहरादूनः राजधानी देहरादून में से अहम खबर सामने आ रही है। जहां आज यानी मंगलवार से 48 घंटे तक दून रेलवे स्टेशन के 70 लोको पायलट उपवास पर रहेंगे। बता दें कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पूरे देश के लोको पायलट उपवास पर रहेंगे। हालांकि ट्रेनों के संचालन...
देहरादूनः राजधानी देहरादून में से अहम खबर सामने आ रही है। जहां आज यानी मंगलवार से 48 घंटे तक दून रेलवे स्टेशन के 70 लोको पायलट उपवास पर रहेंगे। बता दें कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पूरे देश के लोको पायलट उपवास पर रहेंगे। हालांकि ट्रेनों के संचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
मिली जानकारी के अनुसार आज यानी मंगलवार और बुधवार को दो दिन के लिए देश के सभी लोको पायलट भूख हड़ताल पर रहेंगे। जिसमें राजधानी देहरादून के करीब 70 लोको पायलट शामिल है। सूत्रों के मुताबिक किलोमीटर भत्ता, वर्ष बार भर्ती निकालने और लोकोमोटिव में शौचालय बनाने समेत कई मांगों को लेकर कर्मचारी उपवास पर रहेंगे। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के शाखाध्यक्ष विनोद कुमार ने यह जानकारी दी है।