Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 Dec, 2025 02:07 PM

देहरादूनः राजधानी देहरादून के मोहब्बेवाला में शुक्रवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने 6 गाड़ियों को रौंद दिया है। घटना में गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। इसके बाद ट्रक खुद सड़क किनारे नाले में आधा पलट गया। इसके चलते ट्रक का...
देहरादूनः राजधानी देहरादून के मोहब्बेवाला में शुक्रवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने 6 गाड़ियों को रौंद दिया है। घटना में गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। इसके बाद ट्रक खुद सड़क किनारे नाले में आधा पलट गया। इसके चलते ट्रक का डीजल बहने लगा। जिससे आग लगने जैसे हालात बन गए। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार यह घटना शहर के मोहब्बेवाला इलाके में हुई है। जहां शुक्रवार सुबह सीमेंट से भरे एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर चार कारों और विक्रम टेम्पो समेत कुल 6 गाड़ियों को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक का टायर सड़क किनारे बने नाले में जा धंसा। इस वजह से ट्रक आधा पलट गया। वाहन में से डीजल बहने से आग लगने जैसे हालात बन गए। सूचना पर पुलिस, दमकल की टीम और अधिकारी मौके पर पहुंचे। टीम ने घेराबंदी करके ट्रैफिक और भीड़ को दूर करवाया।
गमीमत रही कि घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। हादसे की वजह ट्रक चालक को नींद की झपकी आना बताई गई है। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद में मार्ग यातायात के सुचारू किया गया।