Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 Dec, 2025 03:03 PM

देहरादूनः राजधानी देहरादून में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने तीन अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर नकली शराब बरामद की है। पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक शराब पर डिफेंस (आर्मी) के फर्जी लेबल लगाकर सप्लाई की जा...
देहरादूनः राजधानी देहरादून में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने तीन अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर नकली शराब बरामद की है। पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक शराब पर डिफेंस (आर्मी) के फर्जी लेबल लगाकर सप्लाई की जा रही थी। पुलिस टीम ने नकली शराब का भंडाफोड़ किया है।
मिली जानकारी के अनुसार टीम ने खुड़बुड़ा मोहल्ला देहरादून स्थित दो घरों में छापेमारी की। इस दौरान क्रमवार डिफेंस का लेबल लगी 10 पेटी शराब और चार पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी गई। आबकारी टीम ने आरोपी वैभव गुप्ता और आशीष को गिरफ्तार किया। इस के बाद चूना भट्टा अधोईवाला में स्थित एक घर पर छापा मारा। यह घर वकील अहमद का बताया गया है। यहां भी डिफेंस का लेबल लगी विभिन्न ब्रांड की 23 पेटी शराब बरामद की गई। साथ ही आरोपी अहमद को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में बताया गया कि शराब पर डिफेंस में फर्जी लेबल छापने का काम मेरठ में किया जाता हैं। यहां बोतल पर चिपकाने के बाद सप्लाई के लिए शराब देहरादून लाई जाती है। मामले की जानकारी पर आबकारी विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बता दें कि प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में छापेमारी की कार्रवाई की गई है।