Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Dec, 2025 12:44 PM

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में बुधवार देर रात भीषण हादसा हुआ है। इस दौरान कार 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन युवकों के घायल होने की सूचना मिली है। मौके पर स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में बुधवार देर रात भीषण हादसा हुआ है। इस दौरान कार 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन युवकों के घायल होने की सूचना मिली है। मौके पर स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मंडल रोड स्थित गैस गोदाम के पास हुई है। जहां देर रात एक कार बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के दौरान कार में तीन युवक सवार थे। घटना में उनके घायल होने की खबर सामने आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला।
आनन-फानन में घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया। जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। घायलों की पहचान भय शाह (24 वर्ष) पुत्र अजय शाह, सचिन (21 वर्ष) पुत्र नरेंद्र सिंह नेगी, शशांक (21 वर्ष) पुत्र नरेंद्र सिंह पुंडीर के रूप में हुई है। सभी कार सवार घायल युवक मंदिर मार्ग गोपेश्वर के रहने वाले है।