देहरादून में CM धामी ने होमगार्ड सैनिकों के लिए 7 बड़ी घोषणाएं की, यहां पढ़ें
Edited By Vandana Khosla, Updated: 08 Dec, 2025 01:24 PM

देहरादूनः आज यानी 8 दिसंबर को होमगार्ड स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने सैनिकों के लिए 7 बड़ी घोषणाएं की है। जिसमें होमगार्ड जवानों को भरपूर सुविधाएं मिलेगी। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता होमगार्ड सैनिकों को सुदृढ़ और...
देहरादूनः आज यानी 8 दिसंबर को होमगार्ड स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने सैनिकों के लिए 7 बड़ी घोषणाएं की है। जिसमें होमगार्ड जवानों को भरपूर सुविधाएं मिलेगी। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता होमगार्ड सैनिकों को सुदृढ़ और सक्षम बनाना है। बता दें कि सीएम धामी ने होमगार्ड जवानों को साल में 12 आकस्मिक अवकाश और महिला होमगार्ड को मातृत्व अवकाश देंने की घोषणा की है।
होमगार्ड सैनिकों के लिए 7 बड़ी घोषणाएं- यहां पढ़ें
- होमगार्ड जवानों के 9000 फीट से ऊपर तैनाती पर 200 प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
- SDRF ट्रेनिंग प्राप्त होमगार्ड को 100 रुपये अतिरिक्त भत्ता मिलेगा।
- होमगार्ड जवानों को वर्दी भत्ता दिया जाएगा।
- भोजन भत्ते में भी 50 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।
- ट्रेनिंग भत्ता 50 रुपये से बढ़ाकर 140 रुपए किया गया।
- होमगार्ड जवानों को साल में 12 आकस्मिक अवकाश मिलेंगे।
-
- महिला होमगार्ड को मातृत्व अवकाश मिलेगा।