Edited By Vandana Khosla, Updated: 11 Dec, 2025 10:48 AM

हरिद्वार: उत्तराखंड में काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद होने की सूचना है। दरअसल, दून रेलवे स्टेशन पर मरम्मत कार्य और कोहरे के चलते यह ट्रेनें रद रही। इस वजह से यात्रियों को भारी परेशानी हुई।
हरिद्वार: उत्तराखंड में काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद होने की सूचना है। दरअसल, दून रेलवे स्टेशन पर मरम्मत कार्य और कोहरे के चलते यह ट्रेनें रद रही। इस वजह से यात्रियों को भारी परेशानी हुई।
दरअसल, राजधानी देहरादून के रेलवे स्टेशन पर मरम्मत कार्य चल रहा है। इसके चलते काठगोदाम-देहरादून ट्रेन और सूबेदारगंज- देहरादून लिंक एक्सप्रेस लक्सर रेलवे स्टेशन पर तीसरे दिन भी रद रही। वहीं, कोहरे के चलते बुधवार को टाटानगर एक्सप्रेस, लाहौरी एक्सप्रेस, पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस रद कर दी गई।
इसके अलावा देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन भी रद रही। ऐसे में रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों को अन्य ट्रेनों से आवाजाही करनी पड़ी।