Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Dec, 2025 09:59 AM

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक यात्री बस और गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस चालक वाहन के बीच बुरी तरह फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना गुरुवार सुबह लगभग 5:55 बजे नुन्नावाला गुरुद्वारा...
ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक यात्री बस और गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस चालक वाहन के बीच बुरी तरह फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना गुरुवार सुबह लगभग 5:55 बजे नुन्नावाला गुरुद्वारा के पास हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली डोईवाला पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति की गंभीरता देखते हुए एसडीआरएफ जौलीग्रांट टीम को सूचना दी। प्रभारी मुख्य आरक्षी रोबिन कुमार के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने अत्यंत सावधानी एवं तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए बस में फंसे चालक योगेंद्र सिंह (51 वर्ष), निवासी दिलशान, मोदीनगर-गाजियाबाद को सुरक्षित बाहर निकाला। उनकी हालत गंभीर होने पर 108 एंबुलेंस से तुरंत निकटतम अस्पताल ले जाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हरिद्वार की ओर से गन्नों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली डोईवाला की दिशा में जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार यात्री बस ट्रॉली से जा टकराई। अनुमान है कि बस चालक को नींद की झपकी आ गई, जिसके कारण बस आगे चल रही ट्रॉली से टकरा गई और ट्रॉली में निकले गन्ने बस के भीतर घुस गए। फिलहाल, चालक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।