Chardham Yatra 2025: अब तक 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कराए पंजीकरण,श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह

Edited By Vandana Khosla, Updated: 10 Apr, 2025 10:04 AM

chardham yatra 2025 so far more than 15 lakh devotees have registered

Chardham Yatra 2025: चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसके लिए अब तक 15 लाख से अधिक श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। उत्तराखंड के पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने यहां बताया कि विभाग ने चारधाम यात्रा को लेकर...

Chardham Yatra 2025: चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसके लिए अब तक 15 लाख से अधिक श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। उत्तराखंड के पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने यहां बताया कि विभाग ने चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं जिसके तहत गत 20 मार्च से तीर्थयात्रियों का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया गया था।
 
अब तक 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने करवाया पंजीकरण
उत्तराखंड के पर्यटन सचिव ने जानकारी दी है कि अब तक 15 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जो यात्री ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा पा रहे हैं, उनके लिए ‘ऑन स्पॉट' पंजीकरण की सुविधा दी गई है और यह पंजीकरण भी आधार से जुड़े ‘फेशियल रिकॉग्निशन' तकनीक के ज़रिए होगा। पर्यटन सचिव ने बताया कि ‘ऑन स्पॉट' पंजीकरण विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए है जो विभिन्न बस एसोसिएशनों के माध्यम से यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बसों से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण उन होटल या धर्मशालाओं में ही कर दिया जाएगा जहां वे ठहरेंगे।

चारधाम यात्रा के लिए हेली टिकटों की बुकिंग शुरू
पर्यटन सचिव ने कहा कि इसके लिए उन्हें पंजीकरण काउंटर पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस प्रक्रिया के संचालन के लिए हरिद्वार में 15 और ऋषिकेश में 25 मोबाइल आधारित पंजीकरण टीमें नियुक्त की गई हैं। उन्होंने बताया कि होटल एसोसिएशन और तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक कर उनके सुझावों को अमल में लाया गया है। हेलीकॉप्टर सेवा को लेकर भी श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है और मई माह के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। कुर्वे ने बताया कि सभी टिकट बुकिंग पहचान पत्र के आधार पर की गई हैं । उन्होंने कहा कि यात्रियों से फोन पर संपर्क कर यह पूछा जा रहा है कि उनकी टिकट किस माध्यम से बुक हुई है और कितनी राशि ली गई है।

आगामी 30 अप्रैल को होगा चारधाम यात्रा का आगाज
सचिव ने बताया कि अब तक करीब 2300 यात्रियों को कॉल की जा चुकी है। जिनमें से 1600 से बात हो चुकी है और अधिकतर यात्रियों ने हेलीकॉप्टर का टिकट स्वयं बुक कराने की जानकारी दी है । तीस अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व पर उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही इस वर्ष की चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी । रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ के कपाट दो मई को जबकि चमोली जिले में बदरीनाथ के कपाट चार मई को खुलेंगे।

राज्य सरकार ने 40% ‘ऑन स्पॉट' पंजीकरण का लिया निर्णय
इस बार राज्य सरकार ने ऑनलाइन पंजीकरण के साथ-साथ 40 फीसदी ‘ऑन स्पॉट' पंजीकरण का निर्णय भी लिया है। जिससे इंटरनेट का उपयोग नहीं कर पाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े । चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही स्पष्ट निर्देश दे चुके हैं कि चारधाम यात्रा पर आने वाले हर श्रद्धालु के लिए भगवान के दर्शन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!