Edited By Vandana Khosla, Updated: 11 Dec, 2025 04:04 PM

देहरादूनः आज यानी 11 दिसंबर को पीआरडी स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने जवानों के लिए बड़ी घोषणाएं की है। जिसमें होमगार्ड जवानों को भरपूर सुविधाएं मिलेगी। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि सरकार ने पीआरडी जवानों के कल्याण एवं उनके हितों की रक्षा के...
देहरादूनः आज यानी 11 दिसंबर को पीआरडी स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने जवानों के लिए बड़ी घोषणाएं की है। जिसमें होमगार्ड जवानों को भरपूर सुविधाएं मिलेगी। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि सरकार ने पीआरडी जवानों के कल्याण एवं उनके हितों की रक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं। पीआरडी जवानों को ड्यूटी के दौरान अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में उपचार के समय ड्यूटी पर ही माना जाएगा और उन्हें अधिकतम छह माह का मानदेय प्रदान किया जाएगा।
पीआरडी जवानों के लिए की ये महत्वपूर्ण घोषणाएं- यहां पढ़ें
1.सीएम धामी ने पीआरडी के लिए एक विशिष्ट प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने की घोषणा की
2.ड्यूटी के दौरान जवान के हॉस्पिटल में भर्ती होने पर उसे ड्यूटी पर ही माना जाएगा
3.पीआरडी जवानों को उपचार अवधि में अधिकतम छह माह का मानदेय प्रदान किया जाएगा
4.विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले पीआरडी जवानों के बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाएगी
5.दंगों के दौरान ड्यूटी के समय पीआरडी जवान की मृत्यु होने पर अनुग्रह राशि 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए की
6.अति-संवेदनशील ड्यूटी के दौरान पीआरडी जवान की मृत्यु होने पर अनुग्रह राशि 75 हजार रुपए से बढ़ाकर 1.5 लाख रुपए की
7.करीब 10 सालों की सेवा पूरी करने के बाद सेवानिवृत्त हुए पीआरडी जवानों को 18 लाख रुपए का एकमुश्त सेवा-भत्ता दिया