Edited By Vandana Khosla, Updated: 28 Mar, 2025 09:58 AM

Chardham yatra 2025: उत्तराखंड स्थित केदारनाथ परिसर में दर्शनों के बाद या पहले मोबाइल से सेल्फी, रील और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही मोबाइल और कैमरा को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह प्रतिबंध परिसर में 30 मीटर तक लागू...
Chardham yatra 2025: उत्तराखंड स्थित केदारनाथ परिसर में दर्शनों के बाद या पहले मोबाइल से सेल्फी, रील और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही मोबाइल और कैमरा को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह प्रतिबंध परिसर में 30 मीटर तक लागू होगा। बता दें कि श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने यह फैसला लिया है।
आपको बता दें कि केदारनाथ यात्रा 2025 (Kedarnath yatra 2025) दो मई से शुरू होने जा रही है। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन के लिए राज्य सरकार, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने भी कमर कस ली है। दरअसल, सभी राज्यों से काफी अधिक संख्या में तीर्थयात्री केदारनाथ धाम में दर्शन हेतु पहुंचते हैं। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा तीर्थयात्रियों को सुव्यवस्थित रूप से दर्शन कराए जाने हेतु व्यवस्था बनाई गई है, किन्तु कुछ व्यक्तियों द्वारा मंदिर परिसर में सोशल मीडिया हेतु वीडियोग्राफी/रीलस बनाई जाती है, जिससे उक्त वीडियोग्राफी को देखने हेतु मंदिर परिसर में एक स्थान पर भीड़ एकत्र होने के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन करने में असुविधा होती है।
वहीं,मंदिर परिसर में रील बनाने, वीडियो, फोटोग्राफी को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस बार, मंदिर परिसर में मंदिर के तीस मीटर के दायरे में कोई भी यात्री सोशल मीडिया से जुड़े उपकरण नहीं ले जा सकेगा। इसके लिए यहां चेकिंग की व्यवस्था की जाएगी। पुलिस के साथ आईटीबीपी और मंदिर समिति के कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। किसी भी यात्री को मोबाइल व कैमरा मंदिर के अंदर नहीं ले जाने दिया जाएगा।