Uttarakhand Weather Alert: पहाड़ों में आफत की आहट, 3 जिलों में रेड अलर्ट; पहाड़ों में भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका

Edited By Anil Kapoor, Updated: 27 Jul, 2025 08:11 AM

uttarakhand weather meteorological department issued red alert for 3 districts

Uttarakhand News: इस बार उत्तराखंड में बारिश राहत नहीं, बल्कि आफत बनकर आई है। पहाड़ी इलाकों में लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे कई जगहों पर तबाही मच रही है। कहीं सड़कों पर मलबा जमा हो गया है, तो कहीं बादल फटने की घटनाएं सामने......

Uttarakhand News: इस बार उत्तराखंड में बारिश राहत नहीं, बल्कि आफत बनकर आई है। पहाड़ी इलाकों में लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे कई जगहों पर तबाही मच रही है। कहीं सड़कों पर मलबा जमा हो गया है, तो कहीं बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
सूत्रों के मुताबिक रविवार यानी आज ( 27 जुलाई को) मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।
ऑरेंज अलर्ट – नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों के लिए।
मतलब: हालात बिगड़ सकते हैं, प्रशासन को पूरी तैयारी रखनी चाहिए।

येलो अलर्ट – देहरादून, टिहरी, पौड़ी और पिथौरागढ़ जिलों के लिए।
मतलब: गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की आशंका।

रुद्रप्रयाग में बादल फटा, गांवों में तबाही
मिली जानकारी के मुताबिक, बीते शुक्रवार देर रात रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ क्षेत्र के पास रुमसी गांव के ऊपर बादल फटने की घटना हुई। इस घटना से पास के बेडुबगड़ क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ। कई घरों में मलबा घुस गया। 6 से ज्यादा वाहन मलबे में दब गए। लोगों ने बताया कि तेज धमाके जैसी आवाज आई और फिर मूसलधार बारिश शुरू हो गई। ग्रामीणों में दहशत फैल गई और कई लोग रातभर जागते रहे।

देहरादून में आज कैसा रहेगा मौसम?
देहरादून में रविवार को मौसम आंशिक रूप से बादली रहने की संभावना है। कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
तापमान: अधिकतम 34°C और न्यूनतम 24°C रहने का अनुमान है।

बारिश से बिगड़ रहा जनजीवन
लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में भूस्खलन हो रहा है, सड़कें बंद हैं और जनजीवन प्रभावित हो रहा है। रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जैसे जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

प्रशासन अलर्ट पर
सभी जिलों के आपदा प्रबंधन केंद्र अलर्ट मोड पर हैं। लोगों को सलाह दी गई है कि बिना जरूरत पहाड़ी इलाकों की यात्रा से बचें, नदी-नालों के पास न जाएं और मौसम विभाग की जानकारी पर ध्यान दें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!