Edited By Vandana Khosla, Updated: 08 May, 2025 08:33 AM

देहरादूनः भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकवादी क्षेत्रों में एयर स्ट्राइक के बाद उत्तराखंड के देहरादून में पुलिस ने भी मॉर्निंग स्ट्राइक किया। जिसमें कुल 115 संदिग्धों से पूछताछ की गई। वहीं, अनियमितता पाए जाने पर 316...
देहरादूनः भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकवादी क्षेत्रों में एयर स्ट्राइक के बाद उत्तराखंड के देहरादून में पुलिस ने भी मॉर्निंग स्ट्राइक किया। जिसमें कुल 115 संदिग्धों से पूछताछ की गई। वहीं, अनियमितता पाए जाने पर 316 व्यक्तियों के 83 पुलिस अधिनियम (एक्ट)में चालान किए। इनसे 31 लाख, 60 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि भारतीय सेना द्वारा मंगलवार देर रात्रि पाकिस्तान में कार्रवाई को चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के द्दष्टिगत, जनपद पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अर्द्धसैनिक बलों के साथ तड़के प्रात: से ही जनपद के नगर व देहात क्षेत्रो में वृहद स्तर पर चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा लगातार सभी थाना क्षेत्रो में निवासरत 2117 बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान अनियमितता पाये जाने और किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर कुल 316 व्यक्तियों के 83 पुलिस एक्ट में चालान कर, कुल 31 लाख, 60 हजार रुपये का जुर्माना किया गया।
एसएसपी ने बताया कि संदिग्ध पाए गए 115 व्यक्तियों को थाने पर लाकर उनसे पूछताछ कर, भौतिक सत्यापन किया गया तथा 135 व्यक्तियों के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत, चालानी कार्रवाई करते हुए धनराशि 33,750 रुपये का जुर्माना वसूला गया। उन्होंने कहा कि जनपद देहरादून पुलिस पूरी तरह सजग और सतर्क है।