Edited By Vandana Khosla, Updated: 03 Jan, 2026 01:48 PM

देहरादूनः राजधानी देहरादून में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक मशहूर भजन गायक दीपक कुमार पर जानलेवा हमला हुआ है। घटना में उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। बताया गया कि 31 दिसंबर की रात किसी कार्यक्रम में प्रस्तुति के बाद देहरादून लौट...
देहरादूनः राजधानी देहरादून में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक मशहूर भजन गायक दीपक कुमार पर जानलेवा हमला हुआ है। घटना में उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। बताया गया कि 31 दिसंबर की रात किसी कार्यक्रम में प्रस्तुति के बाद देहरादून लौट रहे थे। तभी उन पर बदमाशों ने हमला किया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना राजधानी देहरादून के थानों मार्ग पर हुई है। जहां एक जनवरी को तड़के भजन गायक दीपक कुमार पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। आरोप है कि बदमाशों ने बीच रास्ते में उनकी कार को घेर लिया था। हथियारों और लाठी डंडों के साथ कार में जमकर तोड़फोड़ की। जिसमें दीपक कुमार की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। बताया कि आरोपी काफी समय तक उनका पीछा करते रहे। लेकिन, गायक ने गाड़ी का दरवाजा नहीं खोला। जिस वजह से उनकी जान बच गई।
सूत्रों के मुताबिक भजन गायक टिहरी में एक कार्यक्रम प्रस्तुति के बाद कार से देहरादून लौट रहे थे। इसी बीच थानों के रास्ते में उन पर जानलेवा हमला हुआ है। घटना में गाड़ी का करीब 1 लाख तक का नुकसान होने की आशंका जताई गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है। दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है।