Edited By Vandana Khosla, Updated: 02 Jan, 2026 11:51 AM

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोतवाली डोईवाला क्षेत्र से गुरुवार देर रात हिस्ट्रीशीटर महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 15 लाख रुपये कीमत की 49.89 ग्राम अवैध...
ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोतवाली डोईवाला क्षेत्र से गुरुवार देर रात हिस्ट्रीशीटर महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 15 लाख रुपये कीमत की 49.89 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया। तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी जब्त किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर जनपद में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने लालतप्पड़ चौकी क्षेत्र में आकस्मिक चेकिंग के दौरान तीन संदिग्धों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान सोनी पत्नी स्व. प्रदीप कुमार के पास से 19.68 ग्राम, नेहा पुत्री राजपाल के पास से 14.66 ग्राम और अनूप कुमार उफर् आशू पुत्र स्व. गोविंद राम के पास से 15.55 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्ता सोनी कोतवाली डोईवाला की हिस्ट्रीशीटर है। उस पर एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट व गुंडा एक्ट समेत कई गंभीर मामलों में पहले से अनेक अभियोग दर्ज हैं। वहीं अनूप कुमार उफर् आशू भी मादक पदार्थों की तस्करी, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के मामलों में पूर्व में जेल जा चुका है। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा। जनता से भी अपील की गई है कि नशे से जुड़े किसी भी प्रकार की सूचना पुलिस को देकर अभियान में सहयोग करें।