Edited By Vandana Khosla, Updated: 26 Dec, 2025 12:22 PM

देहरादूनः राजधानी देहरादून में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक ई-रिक्शा चालक की हत्या की गई है। इसके बाद शव लच्छीवाला फ्लाईओवर के नीचे फेंका गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी ने...
देहरादूनः राजधानी देहरादून में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक ई-रिक्शा चालक की हत्या की गई है। इसके बाद शव लच्छीवाला फ्लाईओवर के नीचे फेंका गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी ने पुलिस में पति की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना डोईवाला क्षेत्र स्थित लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास हुई है। जहां एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल में भिजवाया। मृतक की पहचान दीपक निवासी ऋषि नगर सहस्त्रधारा रोड, रायपुर देहरादून के रूप में हुई। वह ई-रिक्शा चलाता था। परिजनों ने बताया कि जोनी निवासी खटीक मोहल्ला करनपुर डालनवाला नाम का व्यक्ति बुधवार को दीपक को अपने साथ ले गया था।
वहीं, गुरुवार को दीपक का शव लच्छीवाला फ्लाईओवर के नीचे मिला है। मृतक की पत्नी ने पुलिस में पति की हत्या की आशंका जताई है।मृतक की पत्नी की तहरीर पर रायपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जोनी नाम के युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।