Edited By Nitika, Updated: 02 May, 2024 10:51 AM
उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में खनन को लेकर हुई गोलीबारी के दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विगत 28 अप्रैल को बाजपुर के बन्नाखेड़ा में खनन को लेकर दो पक्षों में मारपीट के साथ ही फायरिंग की घटना प्रकाश में आई थी।
रुद्रपुर/नैनीतालः उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में खनन को लेकर हुई गोलीबारी के दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विगत 28 अप्रैल को बाजपुर के बन्नाखेड़ा में खनन को लेकर दो पक्षों में मारपीट के साथ ही फायरिंग की घटना प्रकाश में आई थी। इसमें कुछ लोग घायल हो गए थे।
बाजपुर के गोबरा नई बस्ती निवासी भजन सिंह की तहरीर पर पुलिस ने धारा 14, 148, 149, 307, 323, 504 और धारा 506 के तहत अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी। बाजपुर के प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने 29 अप्रैल को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि अन्य की पहचान का कार्य जारी था।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) टीएस मंजूनाथ के अनुसार देर रात को घटना के दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में गुरपेज सिंह निवासी जगतपुर, कुंडेश्वरी, काशीपुर, ऊधमसिंह नगर और शुभम जोशी उर्फ अंडा निवासी बंगाली कालोनी, कुंडेश्वरी, काशीपुर, ऊधमसिंह नगर शामिल हैं। पुलिस ने एक आरोपी के पास से 32 बोर का एक तमंचा भी बरामद किया है।