मंत्री अजय टम्टा ने BJP कार्यकर्ताओं के साथ देखी 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म, मृतक कारसेवकों को दी श्रद्धांजलि

Edited By Vandana Khosla, Updated: 21 Nov, 2024 02:27 PM

minister ajay tamta watched  the sabarmati report  film with bjp workers

अल्मोड़ाः जनपद अल्मोड़ा के सिनेमाघर में गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ देखा। बता दें कि मंत्री अजय टम्टा ने गुजरात के गोधरा में कारसेवकों की निर्मम हत्या पर...

अल्मोड़ाः जनपद अल्मोड़ा के सिनेमाघर में गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ देखा। बता दें कि मंत्री अजय टम्टा ने गुजरात के गोधरा में कारसेवकों की निर्मम हत्या पर आधारित फिल्म को देखने पर मृतक सेवकों को श्रद्धांजलि दी है।

केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि सच्चाई और न्याय के महत्वपूर्ण पहलुओं को उजागर करने के दिशा में यह फिल्म एक सराहनीय प्रयास है। इस फ़िल्म में गोधराकांड की हकीकत को फिल्माया गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि गोधराकांड पर आधारित 'द साबरमती रिपोर्ट' फ़िल्म प्रत्येक व्यक्ति को देखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में दर्शाया गया कि उस समय गुजरात दुनिया मे विशेष छवि की ओर अग्रसर हो रहा था। लेकिन गोधराकांड से जो नुकसान हुआ था। इस फ़िल्म में उस हकीकत को दर्शाया गया है।

यह था गोधरा कांड
27 फरवरी, 2002 की सुबह मुजफ्फरनगर से निकली साबरमती एक्सप्रेस गोधरा पहुंचने वाली थी। अहमदाबाद जा रही ट्रेन में कम से कम 2,000 कारसेवक अयोध्या से सवार हुए थे। साबरमती एक्सप्रेस अभी गोधरा स्टेशन पर पहुंची ही थी कि सैकड़ों की संख्या में भीड़ ने धावा बोल दिया। S6 कोच में बाहर से आग लगा दी गई। इस दौरान कोच में सवार 59 यात्री जलकर मर गए। जबकि 48 अन्य यात्री घायल हो गए थे। इसके बाद पूरे गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!