Edited By Vandana Khosla, Updated: 25 Oct, 2025 09:42 AM

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर के नानकमत्ता में से हैरान करने वाला मामला सामने आए है। जहां स्थित एक घर की बहू की फोटो एडिट कर उसे सोशल मीडिया पर डाला गया। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने यह घिनौनी हरकत की है। वहीं, ससुर के विरोध करने पर...
उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर के नानकमत्ता में से हैरान करने वाला मामला सामने आए है। जहां स्थित एक घर की बहू की फोटो एडिट कर उसे सोशल मीडिया पर डाला गया। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने यह घिनौनी हरकत की है। वहीं, ससुर के विरोध करने पर आरोपी ने हमला कर उनकी हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने आरोपी समेत 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में नानकमत्ता निवासी एक महिला ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले विशाल, आशीष और विकास विश्वास ने उसकी फोटो एडिट कर फेक आईडी से सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। घटना की जानकारी पर पूरे परिवार समेत उसके होश उड़ गए। इसी बीच उसका ससुर पड़ोस के घर में विरोध करने गया। जिस पर तीनों लड़कों ने मिलकर उसके ससुर की जमकर पिटाई की। आरोप है कि युवकों के मां-बाप ने भी अपने बेटों का साथ दिया। घटना में उसका ससुर गंभीर घायल हुआ।
इस घटना में उसकी सास और एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुए है। वहीं, पड़ोस में रहने वाला पूरा परिवार घटना को अंजाम देने के बाद घर से फरार है। वहीं, आनन-फानन में गंभीर घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय में पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मरा हुआ घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर विद्युत विश्वास, ममता विश्वास, विशाल, आशीष और विकास विश्वास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बताया कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।