Edited By Vandana Khosla, Updated: 19 Dec, 2025 02:03 PM

उत्तराखंड डेस्कः इस समय बड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक को अजीबो-गरीब कॉल आया। जिसमें कॉलर ने कहा- "पोर्न वीडियो देख रहे हो... पुलिस घर से गिरफ्तार करेगी"। आरोपी ने खुद को डीसीपी क्राइम बताया। जिस पर युवक घबरा गया और उनके झांसे...
उत्तराखंड डेस्कः इस समय बड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक को अजीबो-गरीब कॉल आया। जिसमें कॉलर ने कहा- "पोर्न वीडियो देख रहे हो... पुलिस घर से गिरफ्तार करेगी"। आरोपी ने खुद को डीसीपी क्राइम बताया। जिस पर युवक घबरा गया और उनके झांसे में आ गया। इस दौरान युवक से पैसे की ठगी की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर ठगों का भंडाफोड़ किया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला यूपी के कानपुर में से सामने आया है। जहां निवासी प्रमोद कुमार के पास एक फोन कॉल आया। कॉलर ने अपना परिचय कानपुर साइबर क्राइम टीम के अधिकारी के रूप में दिया। इसके बाद प्रमोद कुमार को कहा कि तुम्हारे गूगल क्रोम का पुलिस एनालिसिस कर रही थी। जिसमें पता चला है कि तुम पोर्न वीडियो देखते हो। इसी आरोप में पुलिस घर पहुंचकर तुम्हें गिरफ्तार करेगी।
प्रमोद कुमार यह सुनते ही घबरा गया। भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं करूंगा कहकर माफी मांगने लगा। इधर आरोपी को पता चल गया कि युवक उसके जाल में फंस चुका है। तुरंत मामले को रफा-दफा करने का बोलकर पैसों की मांग रख दी। प्रमोद ने उन्हें 46 हजार रुपए खाते में डाल दिए।
घटना के कुछ दिनों बाद उसने अपने परिचित को आपबीती सुनाई। जिसने उसे एहसास कराया कि वह साइबर ठगी का शिकार हुआ है। पीड़ित ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य की तलाश जारी है।