Edited By Vandana Khosla, Updated: 29 Dec, 2025 02:33 PM

उत्तराखंड डेस्कः इस समय एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। अलग-अलग कमरों में आपत्तिजनक हालत में 9 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया...
उत्तराखंड डेस्कः इस समय एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। अलग-अलग कमरों में आपत्तिजनक हालत में 9 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में से सामने आया है। जहां कोतवाली क्षेत्र स्थित ओलन्दगंज मोहल्ले में गौतमबुद्ध होटल है। पुलिस को सूचना मिली यहां सरेआम देह व्यापार का धंधा चल रहा है। जिससे आसपास का माहौल पूरी तरह खराब हो रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट पुलिस टीम के साथ होटल पहुंचे और छापेमारी की।
पुलिस की छापेमारी के दौरान एक कमरे में तीन युवतियां बैठी हुई थी। जबकि तीन अलग-अलग कमरों में युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में पाए गए। मौके पर पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई तथ्यों के आधार पर की जाएगी।