Edited By Vandana Khosla, Updated: 20 Dec, 2025 10:46 AM

देहरादूनः राजधानी देहरादून के विकासनगर में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक 20 वर्षीय युवक ने अधिवक्ता पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मारी है। वहीं, इलाज के दौरान अस्पताल में युवक की मौत हुई है। बता दें कि मृतक अंश गुप्ता (20 वर्ष)...
देहरादूनः राजधानी देहरादून के विकासनगर में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक 20 वर्षीय युवक ने अधिवक्ता पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मारी है। वहीं, इलाज के दौरान अस्पताल में युवक की मौत हुई है। बता दें कि मृतक अंश गुप्ता (20 वर्ष) उत्तरांचल यूनिवर्सिटी का बीबीए एलएलबी का दूसरे वर्ष का छात्र था। उसके पिता शहर के मशहूर अधिवक्ता है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला विकासनगर के बादामावाला में हुई है। जहां स्थित एक मकान के कमरे में शुक्रवार को अंश गुप्ता (20 वर्ष) ने पिता के लाइसेंसी पिस्तौल से अपने सिर में गोली मार ली। कमरे में से गोली की आवाज सुनते ही अंश की मां और बहन कमरे में पहुंची। यहां अंश खून से लथपथ पड़ा था। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
परिजनों ने उसे धूलकोट स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक अंश गुप्ता (20 वर्ष) उत्तरांचल यूनिवर्सिटी का बीबीए एलएलबी का दूसरे वर्ष का छात्र था। उसका पिता विवेक गुप्ता शहर के मशहूर अधिवक्ता हैं। इसके अलावा पुलिस घटना की जांच कर रही है।