Edited By Vandana Khosla, Updated: 08 Jan, 2026 12:44 PM

देहरादूनः उत्तराखंड में अंकिता भंडारी मामले से संबंधित ऑडियो वीडियो को लेकर अभिनेत्री उर्मिला सनावर गुरुवार को हरिद्वार स्थित एसआईटी प्रभारी के सामने पेश हो सकती हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को अभिनेत्री उर्मिला सनावर को नोटिस के...
देहरादूनः उत्तराखंड में अंकिता भंडारी मामले से संबंधित ऑडियो वीडियो को लेकर अभिनेत्री उर्मिला सनावर गुरुवार को हरिद्वार स्थित एसआईटी प्रभारी के सामने पेश हो सकती हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को अभिनेत्री उर्मिला सनावर को नोटिस के माध्यम से अपने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था।
उर्मिला के विरुद्ध नेहरू कॉलोनी और थाना डालनवाला पर प्राथमिक दर्ज है। उर्मिला ने दोनों जांच अधिकारियों को पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ और उनके बीच हुई बातचीत के ऑडियो क्लिप सौंपी है। इस दौरान उनके बयानों की ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है। उन्होंने जांच अधिकारियों को सुरेश राठौड़ और उनके बीच हुई बातचीत की ऑडियो क्लिप दी है, जिसका वैज्ञानिक परीक्षण विधि विज्ञान प्रयोगशाला में कराया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक उर्मिला ने अपनी सुरक्षा के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया था उस पर स्थानीय अधिसूचना इकाई से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।