शर्मनाक ! 3 माह के बच्चे का किया अपहरण... और फिर 4.90 लाख रुपये में बेच डाला, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

Edited By Vandana Khosla, Updated: 14 Oct, 2025 04:28 PM

a 3 month old child was kidnapped and then sold for rs 4 90 lakh

हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में पुलिस ने बच्चा चोरी के सनसनीखेज मामले का 72 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बच्चा चोर...

हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में पुलिस ने बच्चा चोरी के सनसनीखेज मामले का 72 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बच्चा चोर गिरोह ने कलियर में सो रही मां की गोद से तीन माह के मासूम को चुराकर मेरठ में 4.90 लाख रुपये में बेच दिया गया था।

पुलिस ने हालांकि बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए चोरी और खरीद-फरोख्त में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मेरठ निवासी आस मोहम्मद लंगड़ा, उसकी पत्नी शहनाज, सलमा, अंचन, नेहा शर्मा और बच्चा खरीदने वाला विशाल गुप्ता शामिल हैं। पुलिस ने एक लाख रुपये नकद बरामद कर ऑनलाइन भेजी गई एक लाख की राशि खाते को फ्रीज कर दिया है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि शादी के दस साल बाद संतान न होने पर विशाल गुप्ता ने अस्पताल की एक कोऑडिर्नेटर के जरिए बच्चे का सौदा कराया था।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और तकनीकी जांच के दम पर महज 72 घंटे में मासूम को उसके माता-पिता से मिलवा दिया गया। जिससे परिजनों की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। एसएसपी डोबाल ने कहा कि अजनबियों पर भरोसा करना कभी-कभी भारी नुकसान का सौदा बन सकता है। इसलिए जनता को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!