Edited By Vandana Khosla, Updated: 23 Dec, 2025 04:22 PM

उत्तराखंड डेस्कः इस समय एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला अपने प्रेमी संग शारीरिक संबंध बना रही थी। महिला के पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा गया। इस वजह से तीन लोगों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान महिला के सिर पर आशिकी का...
उत्तराखंड डेस्कः इस समय एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला अपने प्रेमी संग शारीरिक संबंध बना रही थी। महिला के पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा गया। इस वजह से तीन लोगों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान महिला के सिर पर आशिकी का भूत सवार था कि उसने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर डाली। आरोप है कि पत्नी ने लोहे की रॉड से हमला कर पति का कत्ल किया। इसके बाद शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दो बैग भरकर अलग-अलग जगह पर फेंक दिए गए। बता दें कि पुलिस ने मामले की गुत्थी को सुलझाया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला यूपी के संभल में चंदौसी थाना क्षेत्र के मोहल्ला चुन्नी का है। जहां 15 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि पतरुआ ईदगाह के पीछे खेत में एक काला बैग संदिग्ध हालत में पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में बैग खोला गया। जिसके अंदर से एक सड़ी-गली लाश निकली है। बताया गया कि शव की हालत बेहद खराब थी। न तो शव का सिर था, न हाथ-पैर, और न ही पहचान के लिए खाल बची थी। ऐसे में शव की पहचान पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस जांच में मृतक की पहचान राहुल निवासी मोहल्ला चुन्नी के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी और दो बच्चों है। वह जूते-चप्पल बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। बताया गया कि राहुल की पत्नी रूबी का मोहल्ले में रहने वाले गौरव नाम के युवक से प्रेम संबंध था। जिसकी जानकारी पति को हो गई थी। राहुल ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। जिस पर पत्नी रूबी और उसके प्रेमी गौरव ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया।