Edited By Vandana Khosla, Updated: 19 Dec, 2025 04:00 PM

हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार जिला को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025' अभियान के तहत शुक्रवार को कोतवाली मंगलौर पुलिस ने 5.89 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार जिला को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025' अभियान के तहत शुक्रवार को कोतवाली मंगलौर पुलिस ने 5.89 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुपालन में और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार जिला में नशे के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा थाना क्षेत्र में अलग-अलग पुलिस टीमों को नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। पुलिस टीम ने लंढौरा क्षेत्र में जांच के दौरान आरोपी को वाहन सहित धर दबोचा।
तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 5.89 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। मौके से कार को भी जब्त कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी का नाम गुलजार पुत्र मुर्तजा है और वह मंगलौर कोतवाली के भगवानपुर चंदनपुर का रहने वाला है।