Edited By Vandana Khosla, Updated: 19 Dec, 2025 05:01 PM

हरिद्वारः जनपद हरिद्वार के बहादराबाद में प्रशासन का बुलडोजर गरजा है। जहां यूपी सिंचाई विभाग की भूमि पर अतिक्रमण को हटाया गया है। करीब एक से डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र को कब्जा मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
हरिद्वारः जनपद हरिद्वार के बहादराबाद में प्रशासन का बुलडोजर गरजा है। जहां यूपी सिंचाई विभाग की भूमि पर अतिक्रमण को हटाया गया है। करीब एक से डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र को कब्जा मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
बहादराबाद में यूपी सिंचाई विभाग की भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ शुक्रवार की सुबह बुलडोजर कार्रवाई की गई। इस दौरान एक से डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। सीएम धामी के निर्देश पर कार्रवाई जारी है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने भी दो टूक चेतावनी दी है कि हरिद्वार में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर और मुनादी (एलाउंसमेंट) के बाद ही यह बड़ी कार्रवाई की गई है।