Edited By Vandana Khosla, Updated: 12 Dec, 2025 01:00 PM

हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार के कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोबाल के कड़े निर्देशों पर गुरुवार देर रात अवैध शराब तस्करी और सट्टेबाजी के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए छह...
हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार के कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोबाल के कड़े निर्देशों पर गुरुवार देर रात अवैध शराब तस्करी और सट्टेबाजी के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गठित टीमों द्वारा किए गए छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने पांच शराब माफिया और एक सटोरिये को धर-दबोचा। पुलिस कार्रवाई में आरोपितों के कब्जे से 160 पव्वे देशी माल्टा माकर शराब, 104 पव्वे अंग्रेजी शराब 8 पीएम माकर, सट्टा सामग्री तथा 2100 रुपये नकद भी बरामद की। पुलिस के अनुसार सभी पकड़े गए आरोपित अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब बेचने और सट्टा संचालन में संलिप्त थे। ज्वालापुर कोतवाली में सभी अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमे पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस कार्रवाई में पुलिस टीम के कांस्टेबल अमित गौड़, राजेश बिष्ट, अर्जुन चौहान, सुनील शर्मा, अंकित कवि, दीपक चौहान, देवेंद्र, कपिल गोला, दिनेश कुमार, मनोज डोभाल, कर्म सिंह और महावीर पुंडीर शामिल रहे, जिन्होंने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर सख्त नियंत्रण की दिशा में प्रभावी कदम उठाए।