Uttarakhand: रामनगर में G20 सम्मेलन की पहली बैठक आज, पहुंचेंगे 29 देशों के 56 डेलीगेट्स

Edited By Harman Kaur, Updated: 28 Mar, 2023 11:28 AM

uttarakhand first meeting of g20 conference in ramnagar

उत्तराखंड के रामनगर में G20 सम्मेलन की पहली बैठक आज यानी 28 मार्च से शुरू हो रही है। यह बैठक 30 मार्च तक चलेगी। इस G20 सम्मेलन में 29 देशों के 56 डेलीगेट्स पहुंच रहे हैं....

रामनगर: उत्तराखंड के रामनगर में G20 सम्मेलन की पहली बैठक आज यानी 28 मार्च से शुरू हो रही है। यह बैठक 30 मार्च तक चलेगी। इस G20 सम्मेलन में 29 देशों के 56 डेलीगेट्स पहुंच रहे हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं, पंतनगर एयरपोर्ट से गड़प्पू के बीच 350 स्थानों पर 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

PunjabKesari

बता दें कि G20 बैठक के लिए कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान के प्रवेशद्वार के रूप में विख्यात यह शहर पूरी तरह से तैयार है। बैठक के लिए यहां की दीवारें खूबसूरत पेंटिंग से सजा दी गई हैं। दीवारों पर की गई इस चित्रकारी में विदेशी मेहमानों को उत्तराखंड की झलक देखने को मिलेगी। जी-20 देशों के मुख्य विज्ञान सलाहकारों की गोलमेज बैठक में आने वाले मेहमानों को उत्तराखंड के कलाकार कुमाऊंनी और गढ़वाली लोकनृत्य के माध्यम से भी राज्य की जीवन शैली और सांस्कृतिक धरोहर से भी रूबरू कराएंगे।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
- रावत ने UKCDP निदेशालय देहरादून सभागार में अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों में तेजी लाने के दिए निर्देश


दीवारों पर चित्र उकेरने की जिम्मेदारी फाइन आर्ट में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित उत्तराखंड की पहली दृश्य कला कलाकार महिला कुसुम पांडे ने संभाली है। पांडे और उनकी टीम ने 28 मार्च से 30 मार्च तक होने वाली G20 की 3 दिवसीय बैठक को लेकर दीवारों पर उत्तराखंड की संस्कृति को उतार दिया है। तस्वीरों में उत्तराखंड की संस्कृति, रहन-सहन के अलावा प्रदेश के वाद्य यंत्रों को भी दर्शाया गया है। पांडे की टीम ने कला के जरिए दीवारों को जीवंत कर दिया है, जो बिना कहे उत्तराखंड की खूबसूरती बयां कर रही हैं।

PunjabKesari

पांडे ने कहा, ‘‘इन पेंटिंग के माध्यम से यहां आने वाले मेहमानों को उत्तराखंड के गढ़वाल से लेकर कुमाउ तक हर क्षेत्र की संस्कृति के दर्शन होंगे।'' इस बीच, नैनीताल के जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने तैयारियों तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । इससे पहले, पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी रविवार को यहां G-20 की बैठक की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया था और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे।

PunjabKesari

भट्ट ने बताया कि बैठक में भारत 6 बिंदुओं पर प्राथमिकता से चर्चा करेगा। जिनमें :-
पहला- हरित, विकास, जलवायु, वित्त और जीवन
दूसरा- त्वरित समावेशी और लचीला विकास
तीसरा- सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) पर प्रगति में तेजी लाना
चौथा- तकनीकी परिवर्तन और डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना
पांचवा-21वीं सदी के लिए बहुपक्षीय संस्थान
छठा- महिलाओं के नेतृत्व में विकास शामिल हैं।

Related Story

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!