Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 Jan, 2026 04:27 PM

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में गुरुवार सुबह राजपूताना स्थित एक मोहल्ले के घर में अचानक आग लगने से दहशत फैल गई। आग की लपटें उठते देख आसपास के लोगों ने तुरंत मकान में लगी आग बुझाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते...
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में गुरुवार सुबह राजपूताना स्थित एक मोहल्ले के घर में अचानक आग लगने से दहशत फैल गई। आग की लपटें उठते देख आसपास के लोगों ने तुरंत मकान में लगी आग बुझाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मोहल्ले की गली संकरी होने के कारण अग्निशमन विभाग को छोटे वाहन की मदद से आग पर काबू पाना पड़ा।
पुलिस ने बताया गया कि उक्त मकान का उपयोग माचिस, बीड़ी और सिगरेट जैसे सामान रखने के लिए एक छोटे गोदाम के रूप में किया जा रहा था। यह मकान पंकज नामक व्यक्ति द्वारा नीचे सामान रखने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सकिर्ट बताया जा रहा है। आग की चपेट में आकर मकान में रखा माचिस, बीड़ी, सिगरेट का सामान, एक मोटरसाइकिल और कुछ घरेलू सामान जलकर खाक हो गया।
अचानक लगी आग से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।