Edited By Vandana Khosla, Updated: 08 Jan, 2025 11:08 AM
देहरादूनः माता-पिता के अंतिम संस्कार के लिए शिक्षकों को 15 दिन का विशेष अवकाश मिल सकता है। शिक्षा महानिदेशालय शिक्षकों की वर्षों से लंबित मांग का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है।
देहरादूनः माता-पिता के अंतिम संस्कार के लिए शिक्षकों को 15 दिन का विशेष अवकाश मिल सकता है। शिक्षा महानिदेशालय शिक्षकों की वर्षों से लंबित मांग का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है।
डीजी शिक्षा झरना कमठान ने माध्यमिक और बेसिक शिक्षा निदेशक को इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। डीजी शिक्षा ने बताया कि शिक्षक संगठनों ने कार्रवाई का अनुरोध किया है। नीतिगत मामलों से जुड़ी मांगों के प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे जा रहे हैं। दोनों निर्देशकों वित्त नियंत्रक को इस संबंध में निर्देश दिए गए है। वहीं, उन्होंने कहा कि उच्चीकृत होने वाले जूनियर हाई स्कूलों से शिक्षक नहीं हटाए जाएंगे, तीन पद जूनियर हाई स्कूलों के शिक्षकों के लिए बने रहेंगे। विभाग और शिक्षक संगठन के बीच इस पर सहमति बन गई है।
झरना कमठान ने आगे कहा है कि जूनियर हाई स्कूल के उच्चीकृत होने पर इन स्कूलों में पहले शिक्षकों को नजदीक के स्कूलों में समायोजित किए जाने का शासनादेश है।