उत्तराखंड : नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करता था पिता, आरोपी को 20 साल के कठोर कारावास की सजा

Edited By Vandana Khosla, Updated: 16 Jan, 2026 02:11 PM

uttarakhand father raped his minor daughter accused sentenced to 20

देहरादूनः राजधानी देहरादून की एक अदालत ने एक पूर्व वायुसेना कर्मी को अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का दोषी ठहराते हुए उसे 20 साल की कठोर कैद की सजा सुनाई है । विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) अर्चना सागर ने दोषी पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है...

देहरादूनः राजधानी देहरादून की एक अदालत ने एक पूर्व वायुसेना कर्मी को अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का दोषी ठहराते हुए उसे 20 साल की कठोर कैद की सजा सुनाई है । विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) अर्चना सागर ने दोषी पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है तथा पीड़िता को तीन लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने का आदेश दिया है ।

अदालत ने बुधवार को सुनाए गए अपने फैसले में सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि जिस पिता की जिम्मेदारी बेटी की रक्षा करनी थी, उसी ने उसके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को तहस—नहस कर दिया और ऐसे अपराधी के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जा सकती । पीड़िता ने अदालत को बताया कि उसके पिता ने उसका यौन शोषण बचपन में ही करना शुरू कर दिया था। जब वह महज पांच—छह साल की थी । पिता उसे यह कहकर गुमराह करता था कि हर पिता अपनी बेटी को ऐसे ही प्यार करता है ।

आरोप है कि पिता ने उसे इसके बारे में किसी को न बताने की धमकी भी दी थी । हालांकि, सालों तक पिता के अत्याचारों को सहने के बाद नवंबर 2023 में 17 वर्षीय पीड़िता ने हिम्मत करके इसके बारे में अपनी मां को बताया। जिसने उसी दिन पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई । बाद में आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!