पिता-पुत्र पर लाठी-डंडों और सरिया से ताबड़तोड़ वार... दोनों गंभीर घायल, PUBG बनी विवाद की वजह

Edited By Vandana Khosla, Updated: 24 Jan, 2026 03:54 PM

father and son attacked with sticks and iron rods

रुड़कीः जनपद रुड़की में से इस वक्त एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पबजी गेम को लेकर बच्चों के बीच हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। पुरानी रंजिश ने ऐसा तूल पकड़ा कि पिता और पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया गया। दोनों की हालत गंभीर...

रुड़कीः जनपद रुड़की में से इस वक्त एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पबजी गेम को लेकर बच्चों के बीच हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। पुरानी रंजिश ने ऐसा तूल पकड़ा कि पिता और पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया गया। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

मामला तकरीबन एक माह पुराना बताया जा रहा है। जावेद के बेटे और पड़ोस में रहने वाले युवक के बेटे के बीच पबजी खेलने को लेकर कहासुनी हुई थी। उस वक्त जावेद ने बीच-बचाव कर दोनों बच्चों को समझाकर मामला शांत करा दिया था। लेकिन बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर मन में रंजिश पलती रही। आरोप है कि बीती देर शाम पड़ोसी युवक ने अपने परिजनों और साथियों के साथ मिलकर जावेद के परिवार पर अचानक हमला बोल दिया। हमलावरों ने लाठी-डंडों और फावड़े से हमला किया। जिसमें इरफान पुत्र जावेद व जुनैद पुत्र जावेद गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल अवस्था में परिजन दोनों को सिविल अस्पताल रुड़की लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। फिलहाल, हमलावर फरार बताए जा रहे हैं।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है। पब्जी जैसे ऑनलाइन गेम को लेकर बढ़ते विवाद अब समाज के लिए खतरनाक संकेत बनते जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी है। लेकिन सवाल यही है- क्या बच्चों के खेल अब बड़ों की हिंसा का कारण बनते रहेंगे?

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!