Edited By Vandana Khosla, Updated: 24 Jan, 2026 02:03 PM

देहरादूनः राजधानी देहरादून में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पार्षद के बेटे पर कुत्तों से हमला कराया गया है। इस दौरान उनका 5 वर्षीय बेटा अपनी मां के साथ पार्क में आया हुआ था। तभी कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा मासूम पर दो कुत्ते छोड़ दिए...
देहरादूनः राजधानी देहरादून में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पार्षद के बेटे पर कुत्तों से हमला कराया गया है। इस दौरान उनका 5 वर्षीय बेटा अपनी मां के साथ पार्क में आया हुआ था। तभी कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा मासूम पर दो कुत्ते छोड़ दिए गए। आरोप है कि पार्षद की पत्नी के साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की गई है। पुलिस ने मामले में अज्ञात 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला थाना रायपुर क्षेत्र के खुदानेवाला सहस्त्रधारा मार्ग पर हुई है। जहां निवासी पार्षद संजीत कुमार बंसल के 5 साल के बेटे पर आरोपियों ने कुत्तों से हमला कराया गया है। पुलिस को दी शिकायत में पार्षद संजीत कुमार बंसल ने बताया कि 19 जनवरी को उनकी पत्नी पांच साल के बेटे को माता वाला पार्क में टहलने के लिए ले गई थी। जहां कुछ लोग दो कुत्तों को घुमाने के लिए लाए हुए थे। इस दौरान अचानक कुत्तों ने
बच्चे के ऊपर जोर-जोर से भौंकना शुरू कर दिया। जिस पर उनका बेटा डरकर सहम गया। तभी पार्षद की पत्नी ने पार्क में कुत्ते को घुमाने का विरोध किया था।
आरोप है कि चार महिलाओं और दो पुरुषों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोपियों ने उनके पांच साल के बेटे को कुत्तों से कटवाने के लिए हमला भी कराया। गनीमत यह रही कि बच्चे को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। पत्नी के साथ मारपीट का आरोप भी लगाया गया है। वहीं, आरोपियों ने पार्षद के साथ अभद्रता भी की गई। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान की जा रही है।