Edited By Vandana Khosla, Updated: 26 May, 2025 10:16 AM

खटीमाः उत्तराखंड की खटीमा पुलिस ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव जलाने के मामले में रविवार को पति के खिलाफ मामला दर्ज किया। खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत के अनुसार नानकमत्ता निवासी नंदकिशोर की शिकायत पर मृतक के पति सुरेश के खिलाफ मामला दर्ज...
खटीमाः उत्तराखंड की खटीमा पुलिस ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव जलाने के मामले में रविवार को पति के खिलाफ मामला दर्ज किया। खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत के अनुसार नानकमत्ता निवासी नंदकिशोर की शिकायत पर मृतक के पति सुरेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले का खुलासा करने के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। महिला शुक्रवार शाम से लापता थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खटीमा के चारुबेटा गांव निवासी सुरेश सिंह की पत्नी अनीता शुक्रवार से लापता थी और उसका अधजला शव घर से कुछ दूर जंगल में मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतका का डीएनए टेस्ट के साथ ही पोस्टमार्टम कराया। साथ ही पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इस बीच मृतका के भाई और नानकमत्ता निवासी नंद किशोर ने पुलिस को सुरेश सिंह के खिलाफ तहरीर सौंपी और रविवार को महिला के पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
शिकायत में बताया कि उसकी बहन की शादी 12 साल पहले सुरेश से हुई थी और उसका पति उसे मारता-पीटता था। उसे गांव वालों ने सूचना दी कि उसकी बहन का शव घर से 250 मीटर दूर जंगल में पड़ा है। नंद किशोर ने आरोप लगाया है कि सुरेश ने उसकी हत्या कर शव को जला दिया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।