Edited By Vandana Khosla, Updated: 02 Dec, 2025 03:10 PM

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या की है। सूत्रों के मुताबिक 23 वर्षीय विवाहिता ने जहर खाया था। वहीं, अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया है। बताया गया...
हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या की है। सूत्रों के मुताबिक 23 वर्षीय विवाहिता ने जहर खाया था। वहीं, अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया है। बताया गया कि युवती ने घरवालों के खिलाफ अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया था।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पथरी क्षेत्र के भट्टीपुर में से सामने आई है। जहां एक विवाहिता ने घर के अंदर जहर खाया है। बताया गया कि घटना के वक्त महिला का पति घर से बाहर गया हुआ है। करीब तीन साल पहले दोनों ने परिजनों के खिलाफ प्रेम विवाह किया था। इसके बाद परिजनों ने बेटी से संबंध तोड़ दिए थे। वहीं, जब महिला का पति शाम को घर लौटा तो पत्नी बेहोश अवस्था में मिली।
आनन-फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान पायल (23 वर्ष) पत्नी मोहित निवासी भट्टीपुर ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।