Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Dec, 2025 03:15 PM

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक नवविवाहिता ने आत्महत्या की है। महिला का शव घर में फंदे से लटका मिला है। बताया गया कि 6 माह पहले प्रेम विवाह किया था। पति से मामूली विवाद के बाद नवविवाहिता ने यह खौफनाक कदम...
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक नवविवाहिता ने आत्महत्या की है। महिला का शव घर में फंदे से लटका मिला है। बताया गया कि 6 माह पहले प्रेम विवाह किया था। पति से मामूली विवाद के बाद नवविवाहिता ने यह खौफनाक कदम उठाया है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार यह घटना सिडकुल थाना क्षेत्र में से सामने आई है। जहां स्थित परमानंद विहार कालोनी में एक किराए के कमरे में नवविवाहित जोड़ा रह रहा था। सूत्रों के मुताबिक करीब छह महीने पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था। इसी बीच मंगलवार को पति ने अपनी पत्नी से फोन मांगा। लेकिन, उसने मोबाइल फोन देने से साफ मना कर दिया। इस बात पर दोनों में मामूली कहासुनी हो गई। पति के काम पर जाने के बाद पत्नी ने कमरे में फंदे से लटककर जान दी है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान रानी पत्नी बहादुर निवासी बिजनौर के रूप में हुई है। बहादुर यहां रोशनाबाद क्षेत्र में एक परचून की दुकान में काम करता है। उसने 6 माह पहले ही रानी निवासी काट सराय, थाना नागल बिजनौर से प्रेम विवाह किया था। पुलिस घटना की जांच कर रही है।