Edited By Vandana Khosla, Updated: 03 Dec, 2025 12:39 PM

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक व्यापारी दंपत्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। दोनों के शव घर के अंदर अलग-अलग कमरे में फंदे से लटके मिले है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों का शव फंदे से उतारा...
हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक व्यापारी दंपत्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। दोनों के शव घर के अंदर अलग-अलग कमरे में फंदे से लटके मिले है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों का शव फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना लालकुआं के हल्दूचौड़ इलाके में से सामने आई है। जहां निवासी व्यवसायी दुमका ट्रेडर्स के स्वामी रमेश दुमका (65) और उनकी पत्नी कमला दुमका (50) ने फंदे पर लटक कर जान दी है। घटना मंगलवार देर रात की बताई गई है। जबकि परिजनों को बुधवार सुबह दोनों के शव अलग-अलग कमरे में लटके मिले। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों कमरों की पुलिस ने जांच की है। कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। सूत्रों से पता चला है कि दंपत्ति लंबे समय से कर्ज के नीचे दबा हुआ था। माना जा रहा है कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर पति-पत्नी ने यह खौफनाक कदम उठाया है। इसके अलावा पुलिस घटना की जांच कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक रमेश दुमका लंबे समय से आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से परेशान थे। माना जा रहा है कि इसी मानसिक तनाव के चलते दंपत्ति ने यह कदम उठाया। पुलिस को अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है