Edited By Vandana Khosla, Updated: 24 Oct, 2025 02:50 PM

देहरादूनः राजधानी देहरादून में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सहारनपुर चौक स्थित एक एटीएम के अंदर व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिला है। राहगीरों को एटीएम बूथ में से बदबू आने पर घटना का पता चला। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मोर्चरी में...
देहरादूनः राजधानी देहरादून में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सहारनपुर चौक स्थित एक एटीएम के अंदर व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिला है। राहगीरों को एटीएम बूथ में से बदबू आने पर घटना का पता चला। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना देहरादून के सहारनपुर में से सामने आई है। जहां सहारनपुर चौक में स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम बूथ के अंदर से बदबू आ रही थी। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एटीएम बूथ में से सड़ी-गली लाश को बरामद किया। पुलिस ने मृतक के शव को 108 एंबुलेंस की मदद से कोरोनेशन अस्पताल में भिजवाया गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस ने जानकारी दी है कि आईडीबीआई बैंक का यह एटीएम अक्सर खराब रहता है। ऐसे में लोग यहां पैसे निकलवाने के लिए कम ही आते है। पुलिस ने आशंका जताई है कि हो सकता है कोई व्यक्ति नशे की हालत में एटीएम बूथ में घुसा होगा। इसके बाद अज्ञात कारणों से उसकी यहां मौत हुई है। इसके अलावा पुलिस घटना की जांच कर रही है।