Edited By Vandana Khosla, Updated: 29 Dec, 2025 03:37 PM

देहरादूनः राजधानी देहरादून में से दुखद खबर सामने आई है। जहां आईएसबीटी के पास भीषण हादसा हुआ है। दरअसल, एक तेज रफ्तार ट्रक ने व्यक्ति को बुरी तरह कुचल डाला है। घटना में उसकी दर्दनाक मौत हुई है।
देहरादूनः राजधानी देहरादून में से दुखद खबर सामने आई है। जहां आईएसबीटी के पास भीषण हादसा हुआ है। दरअसल, एक तेज रफ्तार ट्रक ने व्यक्ति को बुरी तरह कुचल डाला है। घटना में उसकी दर्दनाक मौत हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला कोतवाली पटेल नगर का है। जहां आईएसबीटी के पास तेज रफतार ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत की सूचना मिली है। मृतक की पहचान मोहब्बेवाला निवासी 45 वर्षीय महावीर के रूप में हुई है। हादसा करीब सुबह 11:30 बजे का है। वहीं,आरोपी चालक मौके पर फरार हो गया। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।