Edited By Vandana Khosla, Updated: 11 Nov, 2025 03:26 PM

रूड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में सोमवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां एक ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत की सूचना मिली है। बताया गया कि युवक काम से घर लौट रहा था। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
रूड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में सोमवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां एक ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत की सूचना मिली है। बताया गया कि युवक काम से घर लौट रहा था। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना गांव भलस्वा गाज कुंज वाटिका बैंक्वेट हॉल के पास हुई है। जहां सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली की बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव बिंदु खड़क निवासी 25 वर्षीय अरुण के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से युवक की मौत हुई है। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। सूत्रों से पता चला है कि अरुण कुमार भगवानपुर में एक कंपनी में काम करता था। फिलहाल, परिजनों ने पुलिस को तहरीर नहीं सौंपी है। घटना की शिकायत मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।