अपने ही परिवार के 4 लोगों की चाकू से वार कर की थी हत्या, कोर्ट ने फांसी की सजा पर सुरक्षित रखा फैसला

Edited By Ramanjot, Updated: 06 Jul, 2024 09:22 AM

hearing on the death sentence of the murderer of four people is over

मामला देहरादून के कैंट थाना के आदर्श नगर का है। यहां वर्ष 2014 में 23 अक्टूबर को एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई थी। चाकू से गोद कर चारों की बेहद निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई थी। सभी के शरीर पर चाकू के 85 निशान थे।...

नैनीताल: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लगभग दस साल पहले दीपावली के दिन अपने परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या करने वाले हरमीत की सजा-ए-मौत के मामले में उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को सुनवाई पूरी कर ली है और निर्णय सुरक्षित रख लिया है। न्यायमूर्ति ऋतु बाहरी और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की युगलपीठ में इस मामले में सुनवाई हुई। 

लगभग दस साल पहले की घटना 
मामला देहरादून के कैंट थाना के आदर्श नगर का है। यहां वर्ष 2014 में 23 अक्टूबर को एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई थी। चाकू से गोद कर चारों की बेहद निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई थी। सभी के शरीर पर चाकू के 85 निशान थे। हत्या का आरोप हरमीत पर लगा था। आरोप है कि हरमीत ने संपत्ति विवाद में अपने जय सिंह, सौतेली मां कुलवंत कौर, गर्भवती बहिन हरजीत कौर, भांजी सुखमणि की रात में सोते हुए निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी थी। इस घटना में उसका भांजा कंवलजीत किसी तरह से बच निकलने में कामयाब हो गया था। 

अपने परिवार को जान से मारने की धमकी दे चुका था हरमीत
बताया जा रहा है कि कंवलजीत की गवाही इस मामले में अहम साबित हुई। यह भी आरोप है कि हरमीत अपने पिता से नाराज था और उसे शक था कि उसके पिता पूरी संपत्ति को उसकी बहन के नाम कर देगा। वह पहले भी अपने परिवार को जान से मारने की धमकी दे चुका था। अगले दिन जब घर में काम करने वाली नौकरानी आई तो इस घटना की खबर लग पाई। उसने आस पड़ोस के लोगों को इस घटना की जानकारी दी। मृतक जय सिंह के भाई अजीत सिंह ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके पर खूब बिखरा पड़ा हुआ था। अलग-अलग कमरों में चारों के शव पड़े थे। 

आरोप है कि पुलिस से बचने के लिए हरमीत ने अपने आप को भी घायल कर लिया था। पुलिस ने हत्या के शक में उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले में पुलिस ने कई अहम सुबूत पेश किए। लंबे चले मामले के बाद देहरादून के अपर जिला जज (पंचम) आशुतोष मिश्रा की अदालत ने पांच अक्टूबर, 2021 को इस घटना को जघन्य मानते हुए आरोपी को फांसी की सजा सुना दी और उस पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगा दिया। साथ ही अदालत ने फांसी की सजा की पुष्टि के लिए उच्च न्यायालय को भेज दिया। तब से यह मामला उच्च न्यायालय में लंबित था। देखना है कि अदालत इस मामले में क्या फैसला सुनाती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!