Edited By Vandana Khosla, Updated: 16 Oct, 2025 03:05 PM

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘मर्चेंट नेवी' में कार्यरत देहरादून के रहने वाले करनदीप सिंह राणा के लापता होने पर बुधवार को गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राणा के पिता से फोन पर की गई बातचीत में हर संभव सहायता और सहयोग...
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘मर्चेंट नेवी' में कार्यरत देहरादून के रहने वाले करनदीप सिंह राणा के लापता होने पर बुधवार को गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राणा के पिता से फोन पर की गई बातचीत में हर संभव सहायता और सहयोग का भरोसा दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राणा की सुरक्षा और शीघ्र वापसी राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय के साथ निरंतर संपर्क में है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने स्वयं विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से इस विषय पर शीघ्र कार्रवाई और आवश्यक सहयोग के लिए बातचीत करने का निर्णय लिया है। धामी ने कहा कि राज्य सरकार, केंद्र सरकार और संबंधित एजेंसियां आपसी समन्वय के साथ हर आवश्यक कदम उठा रही हैं ताकि करनदीप सिंह राणा का पता लगाया जा सके और उन्हें सुरक्षित स्वदेश वापस लाया जा सके।
सीएम धामी ने राणा के परिजनों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सरकार उनकी चिंता और पीड़ा को समझती है और इस दिशा में पूरी गंभीरता से प्रयासरत है। देहरादून के पटेलनगर इलाके के निवासी 22 वर्षीय ‘डेक कैडेट' करनदीप सिंह राणा इराक से चीन जाते समय रास्ते में 20 सितंबर को श्रीलंका के पास समुद्र में जहाज से लापता हो गए थे। पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री और विदेश मंत्रालय से राणा की तलाश करने की गुहार लगाई है।