CM धामी बोले- केंद्र के सहयोग से जोशीमठ संकट से कुशलतापूर्वक निपटा गया

Edited By Harman Kaur, Updated: 17 Mar, 2023 11:12 AM

cm dhami said  joshimath crisis was dealt with efficiently

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य विधानसभा में कहा कि जोशीमठ में भूधंसाव सरकार के लिए एक चुनौती थी लेकिन केंद्र....

गैरसैंण: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य विधानसभा में कहा कि जोशीमठ में भूधंसाव सरकार के लिए एक चुनौती थी लेकिन केंद्र के सक्रिय सहयोग से इससे कुशलतापूर्वक निपट लिया गया। बजट सत्र में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘‘जोशीमठ एक चुनौती थी लेकिन हमें इस कार्य में केंद्र सरकार का सक्रिय सहयोग मिला। प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी की और नियमित रूप से जानकारी लेते रहे।''

'सभी पर्वतीय शहरों की धारण क्षमता का अध्ययन कराया जाएगा जो ठोस चट्टान पर स्थित नहीं है'
 उन्होंने कहा कि बुधवार को विधानसभा में पेश प्रदेश के बजट में भी जोशीमठ के लिए 1,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। धामी ने कहा कि जोशीमठ सहित प्रदेश के ऐसे सभी पर्वतीय शहरों की धारण क्षमता का अध्ययन कराया जाएगा जो ठोस चट्टान पर स्थित नहीं है। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने अयोध्या में उत्तराखंड भवन बनाने की भी घोषणा की।

अयोध्या में बनाया जाएगा उत्तराखंड भवन- CM धामी
सीएम धामी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखंड को अयोध्या में एक एकड़ जमीन देने पर सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गई है। उन्होंने कहा, ‘‘अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है। हर राष्ट्रभक्त की इच्छा पूरी हो रही है । वहां एक उत्तराखंड भवन बनाया जाएगा क्योंकि अयोध्या धाम, भगवान राम, बाबा केदार और भगवान बदरी विशाल एक दूसरे के पूरक हैं।''

























 

Related Story

Trending Topics

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!