Edited By Vandana Khosla, Updated: 12 Jan, 2026 02:14 PM

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को यहां के गांधी पार्क में स्वदेशी संकल्प दौड़ का शुभारंभ करते हुए युवाओं से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने स्वामी विवेकानंद के चित्र...
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को यहां के गांधी पार्क में स्वदेशी संकल्प दौड़ का शुभारंभ करते हुए युवाओं से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको नमन किया और युवाओं से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान करते हुए इन उत्पादों को बढ़ावा देने वाली संस्थाओं को सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक रुको मत का संदेश देश की मजबूत नींव के लिए युवाओं को हमेशा प्रेरित करता रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र के संकल्प की ओर अग्रसर है तथा वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने में युवाओं की भूमिका निर्णायक होगी। उन्होंने वोकल फॉर लोकल के संदेश को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया जैसे अभियान सबको मिलकर आगे बढ़ाने होंगे।
सीएम धामी ने युवाओं से नशे से दूर रहने, अनुशासन अपनाने, शिक्षा-कौशल विकास पर जोर देने तथा राष्ट्र कर्तव्यों का पालन करने का विशेष आह्वान किया। इस अवसर पर विधायक खजान दास, मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठन मंत्री अजय कुमार पार्टी पदाधिकारी एवं भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद थे।