कैबिनेट मंत्री का सरयू तट पर हुआ अंतिम संस्कार, CM धामी सहित कई नेताओं ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

Edited By Nitika, Updated: 27 Apr, 2023 01:44 PM

cabinet minister last rites were performed on the banks of saryu

उत्तराखंड के दिवंगत कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज उनके गृह नगर बागेश्वर में सरयू नदी के तट पर स्थित बागनाथ घाट पर किया गया।

 

नैनीतालः उत्तराखंड के दिवंगत कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज उनके गृह नगर बागेश्वर में सरयू नदी के तट पर स्थित बागनाथ घाट पर किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री, सभी केबिनेट मंत्री व विधायकगणों ने अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।

बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, गुरुवार को सरयू नदी के तट पर स्थित बागनाथ घाट पर पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस सम्मान के साथ अंत्येष्टि संपन्न की गई। इस मौके पर बागेश्वर जनपद में प्रदेश सरकार के कार्यालय बंद रहे। कैबिनेट मंत्री के निधन पर उत्तराखंड शासन की ओर से 28 अप्रैल तक प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इस दौरान सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे।

गौरतलब है कि पुष्कर सिंह धामी सरकार में परिवहन मंत्री दास ने अपने गृह नगर बागेश्वर में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। यकायक उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें बागेश्वर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें उपचार दिया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा व दास को बागेश्वर की जिला योजना की बैठक में प्रतिभाग करना था लेकिन उससे पहले वह चल बसे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रतिपक्ष के नेता यशपाल आर्य, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
 

Related Story

Trending Topics

India

Netherlands

Match will be start at 03 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!