Edited By Nitika, Updated: 30 Jul, 2024 08:40 AM
उत्तराखंड पुलिस के राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवानों ने सोमवार को कांवड़ मेले के दौरान, हरिद्वार में कांगड़ा घाट पर नियुक्त रहते हुए कुल 28 कांवड़ियों को डूबने से बचा लिया।
हरिद्वार/देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस के राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवानों ने सोमवार को कांवड़ मेले के दौरान, हरिद्वार में कांगड़ा घाट पर नियुक्त रहते हुए कुल 28 कांवड़ियों को डूबने से बचा लिया। जबकि छह अन्य लापता व्यक्तियों की तलाश भी कर रही है।
एसडीआरएफ प्रवक्ता निरीक्षक प्रमोद पेटवाल ने बताया कि कांगड़ा घाट पर उनके बचाव दलों ने देश के विभिन्न स्थानों से कांवड़ में जल भरने आए कुल 28 कांवड़ियों को उस समय गंगा की तेज बहाव में बहते हुए हुए सुरक्षित निकाला, जब वे नहाते समय पैर फिसलने से बह गए। उन्होंने बताया कि कांवड़ मेले के दौरान किए जा रहे त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन से अब तक 68 कांवड़ियों को नया जीवन मिला है। एसडीआरएफ जवानों के समर्पण व कर्तव्यनिष्ठा की घाट पर मौजूद कांवड़ियों, स्थानीय व्यक्तियों तथा परिजनों द्वारा अत्यधिक प्रशंसा की गई है।
पेटवाल ने बताया कि इसके अलावा, बैरागी पार्किंग से 03 कांवडिए नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए। सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा राफ्ट की मदद से नदी में काफी आगे तक सर्च किया गया। जबकि नमामि गंगे घाट पर 02 और कांवड़ियों के डूबने की सूचना पर एसडीआरएफ की एक अन्य टीम द्वारा कांवड़ियों की घटनास्थल के आसपास संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की जा रही है। इसके साथ, रविवार को लक्सर में डूबे 19 वर्षीय आरिफ की खोजबीन भी जौरासी पुल के पास टीम द्वारा की जा रही है।