Edited By Vandana Khosla, Updated: 23 Oct, 2025 12:49 PM

रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां स्थित एक होटल में विवाहिता आशिक संग मिली है। मौके पर पहुंचे पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा तो उसके होश उड़ गए। इस दौरान होटल में जमकर हंगामा किया।
रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां स्थित एक होटल में विवाहिता आशिक संग मिली है। मौके पर पहुंचे पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा तो उसके होश उड़ गए। इस दौरान होटल में जमकर हंगामा किया।
दरअसल, बीते सोमवार को विवाहिता अपने पति से बहाना लगाकर घर से निकली थी। कहा कि वह अपनी एक सहेली से मिलने जा रही है। वहीं, महिला के वापिस नहीं लौटने पर पति को उसकी चिंता सताने लगी। व्यक्ति रात में ही घर से बाहर निकल गया और पत्नी की तलाश शुरू की। इसी बीच अज्ञात के द्वारा पत्नी के बस अड्डे के समीप बने होटल में होने की सूचना मिली। जिस पर वह होटल में पहुंच गया।
यहां होटल में प्रेमी ने कमरा किराए पर ले रखा था। मौके पर पहुंचे पति ने दोनों को कमरे के अंदर आपत्तिजनक हालत में देखा। जिस पर उसके होश उड़ गए। व्यक्ति ने होटल में जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने में ले गई।