Edited By Vandana Khosla, Updated: 20 Dec, 2025 04:49 PM

हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र स्थित सत्यम विहार कॉलोनी में शुक्रवार देर रात होटल गंगा सेरेनिटी में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग होटल की छत पर बने अस्थाई किचन में लगी, जिसने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया।...
हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र स्थित सत्यम विहार कॉलोनी में शुक्रवार देर रात होटल गंगा सेरेनिटी में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग होटल की छत पर बने अस्थाई किचन में लगी, जिसने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया। मायापुर अग्निशमन विभाग को कल देर रात आग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां तत्काल मौके पर रवाना की गईं।
घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा गया कि किचन में भीषण आग लगी हुई थी और वहां रखे गैस सिलेंडरों के कारण स्थिति अत्यंत संवेदनशील बनी हुई थी। दमकल कर्मियों ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए किचन में रखे तीन गैस सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। समय रहते सिलेंडर हटाए जाने से और भी बड़ा हादसा होने से टल गया। अग्निशमन कर्मियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
इस घटना में किचन में रखा सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। अग्निशमन अधिकारी ने बीरबल सिंह ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच पूरी होने के बाद ही आग के वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएंगे।