Edited By Vandana Khosla, Updated: 23 Dec, 2025 02:36 PM

उत्तराखंड डेस्कः इस समय एक बड़ा ही शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक महिला सिपाही के साथ ऑटो में गंदी हरकत हुई है। आरोप है कि एक आर्मी जवान ने इस वारदात को अंजाम दिया है। वहीं, महिला कर्मी किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकली। इसके बाद आरोपी युवक...
उत्तराखंड डेस्कः इस समय एक बड़ा ही शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक महिला सिपाही के साथ ऑटो में गंदी हरकत हुई है। आरोप है कि एक आर्मी जवान ने इस वारदात को अंजाम दिया है। वहीं, महिला कर्मी किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकली। इसके बाद आरोपी युवक ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला बिहार के कैमूर में से सामने आया है। जहां ऑटो से एकता से जेपी चौंक जा रही एक महिला सिपाही से गंदी हरकत की गई है। पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि इस दौरान ऑटो में सुमित चतुर्वेदी (आर्मी जवान) गंदी हरकत करने लगा। वह सीवान में भगवानपुर का रहने वाला है। इसी बीच महिला से छेड़खानी पर वह किसी तरह जान बचाकर भाग गई। इस दौरान अपनी सहेली के बैरक में पहुंची।
आरोप है कि सुमित चतुर्वेदी ने यहां पहुंचकर भी उसके साथ जमकर मारपीट और गाली-गलौज की। महिला सिपाही के मुंह, पीठ, नाक आदि अंगों से खून बहने लगा था। बताया कि वह चीखती-चिल्लाती रही लेकिन, आरोपी को उस पर तरस नहीं आया। महिला सिपाही की चीख-पुकार सुनकर आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। मामले में पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।